अवधी लोकगीत सेंसेशन सिंगर संध्या पंडित हुईं सम्मानित 

अवधी लोकगीत सेंसेशन सिंगर संध्या पंडित हुईं सम्मानित 

अवधी लोकगीत सेंसेशन सिंगर संध्या पंडित हुईं सम्मानित 

* जौनपुर संवाददाता

           जौनपुर :  यूट्यूब पर अपने अवधी लोकगीतों के माध्यम से धमाल मचाने वाली पूर्वांचल की प्रख्यात गायिका संध्या पंडित का आज मुंबई की सामाजिक संस्था अमर फाउंडेशन की तरफ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे।

    जौनपुर के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित तिलवारी गांव की रहनेवाली सिंगर संध्या पंडित और उनके सिंगर पति अनुराग पंडित ने अपने घर  में ही स्टूडियो बना रखा है, जहां ने गीतों की रिकॉर्डिंग करके यूट्यूब पर डाला है। संध्या पंडित की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वे अब तक करीब 350 गीत यूट्यूब पर डाल चुकी हैं,जो बेहद लोकप्रिय हैं।

   संध्या पंडित ने बताया कि अश्लील और फूहड़ गीतों से उन्होंने हमेशा परहेज किया है। यही कारण है कि उनके गीतों को पूरे परिवार के साथ सुना जा सकता है। संध्या पंडित को पूरी उम्मीद है कि उनके गाए  हुए गीत जल्द ही भोजपुरी फिल्मों में सुनने को मिलेंगे।