वारकरी लोगों के लिए चिकित्सा सहायता शिविर और एम्बुलेंस सेवा

वारकरी लोगों के लिए चिकित्सा सहायता शिविर और एम्बुलेंस सेवा
वारकरी लोगों के लिए चिकित्सा सहायता शिविर और एम्बुलेंस सेवा
_भारत विकास परिषद ( विलेपार्ले शाखा ) और निर्मिती संस्कृती योग एवं प्रकृती चिकित्सा केंद्र का सराहनीय प्रयास
* अमित मिश्रा
  विलेपार्ले : भारत विकास परिषद (विलेपार्ले शाखा) और निर्मिती संस्कृती योग एवं प्रकृती चिकित्सा केंद्र ने संयुक्त रूप से आगामी पंढरपुर वारी के अवसर पर वारकरी लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 15 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है।

   इन दोनों संगठनों ने पिछले वर्ष भी इस सेवा परियोजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया था। इस वर्ष भी संस्था द्वारा चिकित्सा शिविर के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गयी है। 

   संस्था के अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को विमल केडिया तथा सीतारामजी पारेख एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह एम्बुलेंस दुभाषी मैदान (विलेपार्ले-ईस्ट ) से पुणे के लिए रवाना हुई।
  भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा के सदस्य डॉक्टर चंद्रकांत अडूर इस शिबिर का नेतृत्व कर रहे हैं।