Bhojpuri Film "बड़की भाभी" का मुहूर्त  हुआ

Bhojpuri Film "बड़की भाभी" का मुहूर्त  हुआ

Bhojpuri Film "बड़की भाभी" का मुहूर्त  हुआ : टीआरपी क्वीन अंजना सिंह की फ़िल्म की शूटिंग हुई शुरू

* भोजपुरिया रिपोर्टर

   भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा अंजना सिंह और दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार की आगामी फिल्म "बड़की भाभी" की शूटिंग भव्य मुहूर्त के उपरांत शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग वाराणसी के खूबसूरत लोकेशनों पर की जा रही है.
  अंजना सिंह, जिन्हें उनकी शानदार अदाकारी और प्रभावशाली टीआरपी के लिए जाना जाता है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर वे मौजूद रहीं. उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव भी मौजूद रहे.
   वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के बैनर तले बन रही फिलमची भोजपुरी से प्रस्तुत फिल्म "बड़की भाभी" एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें अंजना सिंह अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह महिला प्रधान फिल्म है. फिल्म में अंजना सिंह के साथ माही श्री वास्तव और शालिनी श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में हैं. 
  अंजना सिंह ने इस मौके पर कहा कि, "मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूँ. 'बड़की भाभी' एक ऐसी कहानी है जो हर दर्शक को अपनी ओर आकर्षित करेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और हमारे मेहनत को सराहा जाएगा."


  फिल्म को लेकर वर्ल्ड वाइड के रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊँचाई पर ले जाएँ. 'बड़की भाभी' की कहानी और इसके किरदार दर्शकों के दिलों को छू लेंगे. यह फिल्म भी अनोखी और मनोरंजक होगी. फिल्म में गीत-संगीत से  लेकर संवाद तक सभी मजेदार हैं. फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है. "बड़की भाभी" की शूटिंग विभिन्न खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा.  
  बता दें कि फिल्म "बड़की भाभी"  के निर्माता-आदित्य पिट्टी, रत्नाकर कुमार और सह-निर्माता  निवेदिता कुमार हैं. निर्देशक धीरू यादव हैं. फिल्म में  अंजना सिंह, माही श्रीवास्तव और शालिनी श्रीवास्तव के साथ सोनाली मिश्रा, नम्रता सिंह, प्रिया राज पुरोहित, काजल त्रिपाठी, विनीत विशाल, संदीप यादव, राघव पांडे, अनुराग सिंह, गोलू तिवारी, रविकांत यादव मुख्य भूमिका में हैं.  फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखिका  रागिनी पांडे हैं. संगीतकार ओम झा और डीओपी समीर सईद हैं.