हिल्डा कॅस्टेलिनो मराठी-हिंदी हाईस्कूल में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन 

हिल्डा कॅस्टेलिनो मराठी-हिंदी हाईस्कूल में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन 

हिल्डा कॅस्टेलिनो मराठी-हिंदी हाईस्कूल में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन 

- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी मुख्य अतिथी के रूप में रहे उपस्थित

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : हिल्डा कॅस्टेलिनो एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित हिल्डा कॅस्टेलिनो मराठी-हिंदी हाईस्कूल में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव तथा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक दीपक ऊर्फ बाळा तावडे के हाथों सम्पन्न हुआ।

   बता दें कि कांदिवली पश्चिम के लालजीपाडा परिसर में अत्यंत स्लम विभाग में हिल्डा कॅस्टेलिनो एज्युकेशन ट्रस्ट के संचालन में यह मराठी व हिंदी माध्यम का स्कूल चलाया जा रहा है । इसमें गरीब तबके के लगभग 850 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
 हिल्डा आंटी ने यहां स्कूल रूपी छोटा सा जो पौधा लगाया था, आज वह वट वृक्ष बन चुका है।

    विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा प्राप्त होती रहे यही लक्ष्य निर्धारित कर अल्बर्ट कॅस्टेलिनो सर हमेशा कार्यरत रहते हैं। विद्यार्थियों को सभी प्रकार की भौतिक सुविधाएं किस तरह प्राप्त हो इसके लिए वे सतत प्रयत्नशील रहते हैं।
 वर्तमान के आधुनिक युग को देखते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को डिजिटल साहित्य का उपयोग हो इसी को ध्यान में रखकर स्कूल की सभी कक्षाओं को डिजिटल क्लासरूम में परिवर्तित करने की उनकी संकल्पना अंततः साकार हो गई।  स्कूल के विद्यार्थी विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सफलता प्राप्त करते हुए स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। एसएससी परीक्षाओं में स्कूल की 100% सफ़लता में संस्था के अध्यक्ष अल्बर्ट सर सहित स्कूल के मुख्याध्यापक तथा शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है। इसी क्रम में आज के युग में अंग्रेजी
विषय की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उन्होंने हिल्डा कॅस्टेलिनो इंटरनॅशनल स्कूल नामक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की भी स्थापना वर्ष 2021 में की थी।

   डिजिटल क्लासरूम के उदघाटन समारोह में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े, स्कूल के मुख्याध्यापक और शिक्षक गण  सहित 200 से अधिक पालक भी उपस्थित रहे। अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट दर्जे की सुविधाएं मिलती देख पालकों में प्रसन्नता के भाव दिखे।