EaseMyTrip की 16वीं एनिवर्सरी सेल हुई शुरू ...

EaseMyTrip की 16वीं एनिवर्सरी सेल हुई शुरू ...

EaseMyTrip की 16वीं एनिवर्सरी सेल हुई शुरू ...

* बिज़नेस रिपोर्टर

    मुंबई, 5 जून 2024: भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने अपनी 16वीं एनिवर्सरी सेल की शुरुआत की है। इस सेल में यात्रा सेवाओं की एक व्‍यापक श्रृंखला पर महत्‍वपूर्ण डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह खास सेल 11 जून, 2024 तक चलेगी। इसका मकसद यात्रियों को फ्लाइट्स, होटल्‍स, बस टिकट्स, कैब रेंटल्‍स और हॉलीडे पैकेजेस पर लुभावने डील्‍स देकर उनका रोमांच बढ़ाना है।

   16वीं एनिवर्सरी सेल के दौरान, ग्राहक फ्लाइट्स पर 7500 रूपये तक की छूट, होटल्‍स पर 10,000 रूपये तक की छूट, बसों पर 15% तक की छूट, कैब्‍स पर 12% त‍क की छूट, ट्रेनों पर 10% तक का इंस्‍टैन्‍ट कैशबैक और हॉलिडेज में 60,990 रूपये के भीतर अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा की छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

  यह बेहतरीन छूट पाने के लिये ग्राहक ईज़मायट्रिप के ऐप या वेबसाइट से बुक करते वक्‍त कूपन कोड ईएमटी16 का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक पार्टनर्स, जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक, बॉबकार्ड, अमेरिकन एक्‍सप्रेस, आरबीएल बैंक और एचएसबीसी बैंक से बुकिंग करने वाले यूजर्स अतिरिक्‍त छूट भी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में उनकी यात्रा का अनुभव अधिक समृद्ध हो जाएगा। इस सेल को और भी रोमांचक बनाने के लिये, सेल की अवधि में होने वाला हर ट्रांजेक्‍शन आपको चुनिंदा ब्राण्‍ड पार्टनर्स से खास तोहफे दिलाएगा। इन पार्टनर्स में शामिल हैं वाइल्‍डक्राफ्ट, पीवीआर, द मैन कंपनी, सैम एण्‍ड मार्शल और ग्रोफिटर। 

  इसके अलावा, सेल की अवधि में सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाले यूजर को ईज़मायट्रिप के स्‍पेंडवेस्टिंग पार्टनर ‘मल्‍टीपल’ से एक आईफोन 15 मिलेगा। आप भविष्‍य में होने वाले यात्रा के खर्चों में निवेश कर सकते हैं और आपको म्‍यूचुअल फंड्स रिटर्न्‍स तथा 12% की सीधी छूट मिलेगी। इसके बाद के सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाले यूजर्स को वनप्‍लस 12, वनप्‍लस नॉर्ड, बोस साउंडलिंक और वनप्‍लस ईयरफोन्‍स जैसे इनाम जीतने का मौका मिलेगा। कुछ भाग्‍यशाली विजेताओं को ट्रॉली सीट्स, ग्रोफिटर हैम्‍पर्स, सैम एण्‍ड मार्शल के ग्रिसेयो विगर सनग्‍लासेस जैसे गिवअवे जीतने और सेल में भाग ले रहे ब्राण्‍ड पार्टनर्स से पीवीआर मूवी टिकट्स पर डिस्‍काउंट्स पाने का मौका भी मिलेगा।

  ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर रिकांत पिट्टी ने कहा, ‘‘ईज़मायट्रिप का यह 16वां साल है और मैं हमारे कीमती ग्राहकों के लिये खासतौर से तैयार की गई एनिवर्सरी सेल की घोषणा करते हुए उत्‍साहित हूँ। इन ग्राहकों ने हमें लगातार भरोसा और सहयोग दिया है। हम फ्लाइट्स, होटल्‍स, बसों, कैब्‍स और हॉलीडे पैकेजेस पर बेजोड़ डिस्‍काउंट दे रहे हैं। यह जश्‍न और इसकी पेशकश यात्रा को ज्‍यादा बेहतरीन और सुलभ बनाने के लिये है।’’