मुंबई की रिक्त पड़ी जमीनों की देखरेख मनपा स्वयं करे : आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने बैठक में की मांग 

मुंबई की रिक्त पड़ी जमीनों की देखरेख मनपा स्वयं करे : आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने बैठक में की मांग 

मुंबई की रिक्त पड़ी जमीनों की देखरेख मनपा स्वयं करे : आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने बैठक में की मांग 

* संवाददाता

       मुम्बई : आरटीआय कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मांग की है कि मुंबई महानगर पालिका को मुंबई में खुली जगह की देखभाल स्वयं करनी चाहिए, ना कि उसे दत्तक पर देना चाहिए। मुंबई उप-नगर के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने मनपा मुख्यालय में प्रशासन और नागरिकों के साथ दूसरी बैठक आयोजित की थी। इसी बैठक में अनिल गलगली ने यह मांग की। बैठक में मनपा उपायुक्त किशोर गांधी और उद्यान अधीक्षक जीतेंद्र परदेशी भी मौजूद थे।

 अनिल गलगली ने मांग की कि मनपा मुक्त भूमि को संरक्षित करे और मनपा को ही उसका मेंटनेस भी करना चाहिए। साथ ही साथ 11 माह के लिए दिए गए मैदान, पार्क और खुली भूमि की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने की भी अनिल गलगली ने मांग की है।