&TV के कल्ट शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में भाबियों को इम्प्रेस करना पड़ा तिवारी-विभूति पर भारी !

&TV के कल्ट शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में भाबियों को इम्प्रेस करना पड़ा तिवारी-विभूति पर भारी !

&TV के कल्ट शो‘भाबीजी घर पर हैं‘ में भाबियों को इम्प्रेस करना पड़ा तिवारी-विभूति पर भारी !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   एण्डटीवी के कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) भाबी को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उनकी हरकतें हमेशा हास्यास्पद स्थितियों को बढ़ावा देती हैं, लेकिन इस बार भाबियों को इम्प्रेस करने के लिये उनकी मनोरंजक कोशिश कुछ अलग ही रंग दिखाने वाली है। कहानी के इस दिलचस्प और मनोरंजक हिस्से पर रोशनी डालते हुए, विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) ने बताया, ‘‘तिवारी गलती से अनीता को यह कहते सुन लेता है कि उसे एक खास एटिट्यूड वाले और थोड़े अक्खड़ किस्म के लोग पसंद हैं। विभूति इस बीच अंगूरी को यह कहते सुन लेता है कि उसे बहुत विनम्र और सादे लोग पसंद हैं। अब उनका दिल जीतने के लिये तिवारी और  विभूति ऐसे ही इंसान बनने की कोशिश करते हैं, ताकि उन्हें इम्प्रेस किया जा सके। अनीता का आदर्श बनने के लिये तिवारी एक सरकारी अधिकारी का अपमान कर उसे नाराज कर देता है। हालांकि, वह परेशानी में पड़ जाता है, जब गुस्से में वह अधिकारी उसका बिजनेस बंद करने और उसके घर पर छापा मारने की धमकी देता है। वह तिवारी को उससे छुटकारा पाने के लिए अनीता के साथ एक डिनर डेट का इंतजाम करने के लिये भी मजबूर करता है, और इससे तिवारी तनाव में आ जाता है।’’ रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने आगे बताया, ‘‘इसी तरह अंगूरी के सामने विनम्र दिखने के लिये विभूति की कोशिशों पर एक भिखारी की नजर पड़ जाती है और वह उसे ब्लैकमेल करने लगता है। भिखारी, विभूति से मांग करता है कि वह अंगूरी से उसे खाना खिलवाये, नहीं तो विभूति की असलियत उजागर कर देगा। इन मुश्किल हालात में फंसे तिवारी और विभूति को अपना रास्ता निकालना ही होगा।’’

  दर्शक देख सकते हैं कि भाबियों को तिवारी और विभूति के नकली बर्ताव की सच्चाई का पता कैसे लगता है। ऐसे में यह हफ्ता हंसी-मजाक से भरपूर रहेगा।

  देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!