UP को 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के प्रयासों, प्राप्त परिणामों और भावी नीति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक 

UP को 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के प्रयासों, प्राप्त परिणामों और भावी नीति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक 

UP को 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के प्रयासों, प्राप्त परिणामों और भावी नीति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक 

* लखनऊ संवाददाता

  लखनऊ : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की। उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के संकल्प की पूर्ति की दिशा में जारी प्रयासों, अब तक प्राप्त परिणामों और भावी नीति पर इस बैठक में विचार-विमर्श किया गया।
  मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रिगणों और वरिष्ठ अधिकारियों को ईज ऑफ लिविंग तथा अधिकाधिक रोजगार सृजन की दिशा में विशेष प्रयास करने पर बल देते हुए कहा कि देश और दुनिया की बेस्ट प्रैक्टिसेज को देखें, उनका अध्ययन करें और आवश्यकतानुसार लागू करें।
विगत 07 वर्षों के नियोजित प्रयासों से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था आज सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है। वर्ष 2020-21 में प्रदेश की कुल GDP ₹16.45 लाख करोड़ थी, जो वर्ष 2023-24 में ₹25.48 लाख करोड़ से अधिक हो गई है।
  राष्ट्रीय आय में उत्तर प्रदेश 9.2% का योगदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है।