सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल में जादू के खेल का प्रदर्शन !

सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल में जादू के खेल का प्रदर्शन !

सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल में जादू के खेल का प्रदर्शन ! 

_कर्णप्रिय संगीत ने भी बांधा समां

* संवाददाता


            पालघर : सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल पालघर में जादू के खेल और संगीत कार्यक्रम का अनोखा आयोजन किया गया । भारत के प्रख्यात जादूगर भारतेंदु ने छात्रों को तनाव से दूर मनोरंजन की दुनिया में ले जाकर आनंद के गोते लगवाए । सही मायने में बच्चों के चहरे की खुशी बताती रही कि वो कितने तनाव मुक्त हो चुके हैं। 

   सुंदरम स्कूल के प्रिंसिपल डा. सुनील यादव ने कहा कि जादू जैसी उत्कृष्ट मनोरंजन विधा आज के समय में विलुप्त होती जा रही है ।वास्तव में यह एक उच्चकोटि के मनोरंजन की विधा है । करोना काल के बाद पहली बार विद्यार्थी इस प्रदर्शन को देख इतने आनंदित हुए ।

     सुंदरम स्कूल के संस्थापक श्री एस. एम. त्रिपाठी ने जादूगर भारतेंदु की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जादू और संगीत की जुगलबंदी को देख सभी स्तब्ध रह गए। वास्तव में जादू की कला को हमारे देश में मनोरंजन का उत्तम साधन माना जाता रहा है,इस कला की परंपरा बढ़ानी चाहिए । इसके लिए उन्होंने जादूगर भारतेंदु से आग्रह किया कि इस कला को हमारे विद्यालय के इच्छुक छात्रों को अवश्य सिखाएं। 

   उन्होंने आगे कहा कि जादूगर भारतेंदु का पालघर जिला में पहला शो सुंदरम स्कूल में हुआ है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में होते रहने चाहिए । देश विदेश में बड़े शो कर चुके भारतेंदु के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया।