Loksabha Chunav 2024 : मीरा रोड में नरेश म्हस्के के चुनाव प्रचार में उतरी नारी शक्ति !

Loksabha Chunav 2024 : मीरा रोड में नरेश म्हस्के के चुनाव प्रचार में उतरी नारी शक्ति !

Loksabha Chunav 2024 : मीरा रोड में नरेश म्हस्के के चुनाव प्रचार  में उतरी नारी शक्ति !

* अमित मिश्रा

   मीरा रोड : भाजपा-शिवसेना-मनसे-आरपीआई महायुति के ठाणे लोकसभा से लोकप्रिय उम्मीदवार नरेश म्हस्के के चुनाव प्रचार में पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे सहित भारी संख्या में नारी शक्ति ने मीरा रोड में चुनाव प्रचार पद यात्रा कर जबरदस्त प्रचार किया और मतदाताओं से उन्हें जिताने की अपील की।

   मीरा रोड में दीपक हॉस्पिटल, रामदेव पार्क, कनकिया से हटकेश तक निकाली गई चुनाव प्रचार पद यात्रा में भाजपा नेता नरेंद्र मेहता तथा जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा के नेतृत्व में निकाली गईं इस प्रचार यात्रा में पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ शामिल हुईं।