एकता नगर व्यापारी मित्र मंडल द्वारा  पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव का भव्य नागरी सत्कार हुआ

एकता नगर व्यापारी मित्र मंडल द्वारा  पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव का भव्य नागरी सत्कार हुआ

एकता नगर व्यापारी मित्र मंडल द्वारा
 पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव का भव्य नागरी सत्कार हुआ


* अमित मिश्रा

           कांदिवली : वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के भव्य नागरी सत्कार समारोह का आयोजन एकता नगर, कांदिवली-वेस्ट में हुआ।

   स्थानीय जनता के हितों के लिए कटिबद्ध रहनेवाले तथा जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरदम सक्रिय और सफल रहे  पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने अपने प्रयासों से एकता नगर गली नंबर 7 का सम्पूर्ण आरसीसी रोड तैयार कराने में अग्रणी भूमिका निभाई ...

   ...और इस बेहतरीन सड़क सुविधा के साथ-साथ यहां नाले का कार्य और 6 ईंच पानी की लाईन उपलब्ध कराकर जनता का दिल जीत लिया ।

     इसी खुशी में स्थानीय जनता और एकता नगर व्यापारी मित्र मंडल ने एक विशाल सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव को सम्मानित किया।

     इस सम्मान समारोह में राधेश्याम मंडल, गोपाल झा, दिनेश सिंह, निजामुद्दीन खान, शाहिद चौधरी, अरूण यादव तथा उस्मान सहित भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी, नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के मित्रगण विशेष रूप से उपस्थित थे।