JAI JINENDRA : उमर पार्क संघ द्वारा भगवान महावीर का दिव्य जन्म वाचन आयोजन

 JAI JINENDRA : उमर पार्क संघ द्वारा भगवान महावीर का दिव्य जन्म वाचन आयोजन

 JAI JINENDRA : उमर पार्क संघ द्वारा भगवान महावीर का दिव्य जन्म वाचन आयोजन

 _ सपरिवार शामिल हुईं साहित्यकार और समाजसेवी डॉ. मंजू लोढ़ा 

_श्रद्धा पूर्वक झुलाया गया भगवान महावीर का पालन

* संवाददाता

     मुंबई : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म वाचन का कार्यक्रम  पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रख्यात साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने अपने आवास लोढ़ा कॉस्टेरिया में अपने पूरे परिवार के साथ भगवान महावीर का जन्म वाचन मनाया। उन्होंने अपने बेटे, बहू और पौत्री के साथ भगवान महावीर का पालन झुलाया।

   इस अवसर पर उमर पार्क संघ के सदस्यों के साथ साधु और साध्वियां उपस्थिति रहे। उमर पार्क संघ द्वारा साधु साध्वियों के साथ निश्रा में महावीर वाचन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।