HAR-HAR  MAHADEV... के जयघोष से गूंजेगी बोरीवली की  मंडपेश्वर गुफा : सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में होगा त्रिदिवसीय भव्य शिवरात्रि महोत्सव

HAR-HAR  MAHADEV... के जयघोष से गूंजेगी बोरीवली की  मंडपेश्वर गुफा : सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में होगा त्रिदिवसीय भव्य शिवरात्रि महोत्सव

HAR-HAR  MAHADEV... के जयघोष से गूंजेगी बोरीवली की  मंडपेश्वर गुफा : सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में होगा त्रिदिवसीय भव्य शिवरात्रि महोत्सव

* अमित मिश्रा

    बोरीवली ( मुंबई ) 5 मार्च : अंततः हिन्दू जनमानस की शिवमय भावनाओं को सफलता का उर्ध्वाकार आकाश दिलाने और बोरीवली (पश्चिम) स्थित ऐतिहासिक मंडपेश्वर गुफा के कायाकल्प के लिए मुम्बई से लेकर दिल्ली तक चक्कर लगाकर विभिन्न विभागों सहित पुरातत्व विभाग को भी अपने तर्कों और विजन से प्रभावित करने में उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी सफल रहे । अब जहां मंडपेश्वर गुफा की सूरत बदलने के लिए उसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होने जा रहा है तो फिर इस गुफा के भीतर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 'हर-हर,बम-बम' और 'हर-हर महादेव' कैसे नहीं गूंजता।

    सांसद शेट्टी के सार्थक प्रयासों की सफलता का फल बोरीवली और उत्तर मुम्बई ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मुम्बई के नागरिकों को मिलने जा रहा है, जिससे जुड़े त्रिदिवसीय समारोह के आयोजन की भूमिका तैयार कर ली गई है। इस बार की महाशिवरात्रि उत्तर मुम्बई के लिए विशेष होगी। सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तथा मंडपेश्वर उत्सव समिति के तत्वावधान में मंडपेश्वर गुफा परिसर में 6 मार्च से 8 मार्च तक लगातार तीन दिवसीय भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया गया है। इन तीन दिनों में शिव मय माहौल में संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 6 मार्च से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ अनिरुद्ध तिवारी द्वारा होगा। 

    7 मार्च को हवन के साथ ही श्रीमती प्रीति सिंह द्वारा शिव चर्चा और शाम को भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
    8 मार्च (शुक्रवार) महाशिवरात्रि को लघु-रुद्र पूजा और शाम को गणपत बुवा पाटिल द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके साथ ही शाम 6 बजे के पश्चात केरल तिरुवथिरकली पारंपरिक नृत्य अनेक सिद्धहस्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।  इसी दिन यानि 8 मार्च को 12 किलो चांदी के चलित शिवलिंग की स्थापना भी सुनिश्चित की गई है। इस विशेष आयोजन में पूर्व राज्यपाल राम नाईक, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एड.आशीष शेलार तथा मंडपेश्वर गुफा का कायाकल्प कराने के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर मुम्बई के जुझारू और यशश्वी सांसद गोपाल शेट्टी सहित उत्तर मुम्बई के अनेक विधायक , सभी पूर्व नगरसेवक, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित मंडपेश्वर उत्सव समिति के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में शिव भक्त नागरिक उपस्थित रहेंगे।

   इस सम्पूर्ण महोत्सव में सभी नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा वीडियो आमंत्रण भी जारी किया गया है। 
    मंडपेश्वर उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने भी अपील की है कि हिंदू समाज बड़ी संख्या में परिवार सहित आकर इस आयोजन में शामिल हो और दर्शन का लाभ ले।