स्वामी विवेकानंद स्कूल में सीनियर सिटीजन कार्ड और हेल्थ कार्ड का वितरण

स्वामी विवेकानंद स्कूल में सीनियर सिटीजन कार्ड और हेल्थ कार्ड का वितरण

  स्वामी विवेकानंद स्कूल में सीनियर सिटीजन कार्ड और हेल्थ कार्ड का वितरण


* अमित मिश्रा


      दहिसर : दहिसर पूर्व स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में वरिष्ठ नागरिक कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर दहिसर की महिला विधायक मनीषाताई चौधरी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

     बता दें कि विधायक मनीषाताई के जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड के लिए एडवोकेट सुचि यादव , विवेक निशानी तथा अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में इसका शिविर लगाया गया था।  उस शिविर में हिस्सा लेकर नाम दर्ज करानेवालों को ये कार्ड वितरित किए गए।

       कार्यक्रम में विधायक मनीषा ताई चौधरी,  पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा, एडवोकेट सुचि यादव , मोतीभाई देसाई , वार्ड नंबर 2 के अध्यक्ष विवेक निचानी सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।