BSVS  प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न  ...

BSVS  प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न  ...

BSVS  प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न  ...

* संवाददाता

      मुंबई : बिंद समाज विकास संघ द्वारा वर्ली स्पोर्ट्स क्लब ,प्रभादेवी, वर्ली मुंबई में आयोजित BSVS प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई सहित अन्य जिलों प्रयागराज, मिर्जापुर ,भदोही, जौनपुर ,वाराणसी, सूरत, महानगर की 10 टीमों ने भाग लिया इस स्वजातीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में,बिंद, केवट, निषाद, मल्लाह,नाविक ,साहनी, कश्यप, माझी, बेलदार तथा मुखिया स्वजातीय खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

  इसमें सायन फाइटर की क्रिकेट टीम ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर वर्ली ब्लास्टर की टीम रही, जिसका नेतृत्व उद्योगपति ओमप्रकाश बिंद  ने किया। तीसरा स्थान प्राप्त करने में कुर्ला अवेंजर की टीम कामयाब रही, जिसकी अगुवाई बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी अशोक कुमार नाविक ने किया।  संघ ने प्रथम विजेता टीम को 15 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। द्वितीय विजेता टीम को 10 हजार रुपए और ट्राफी तथा तीसरी विजेता टीम को 5 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

  सायन फाइटर  का नेतृत्व करने वाले कप्तान डॉ.शेषधर बिंद, और उप-कप्तान रमेश बिंद  कुशल अनुभव का परिचय देते हुए अपनी टीम को प्रथम स्थान दिलाने में कामयाब रहे। सायन फाइटर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसमें सुनील कुमार बिंद, नागेंद्र बिंद ,धीरज बिंद के बल्लेबाजी ने दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया। शिवसागर साहनी के खूबसूरत क्षेत्र रक्षण की दर्शकों ने खूब सराहना की, सचिन निषाद की फिरकी वाली धारदार गेंदबाजी ने लगातार पांच गेंद पर पांच विकेट लेकर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले सचिन निषाद के सम्मान में दर्शकों और खिलाड़ियों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वर्ली स्पोर्ट्स क्लब गूंज उठा।
  टीम के रूप में शामिल, ठाणे लायंस घाटकोपर सुपर किंग, जोगेश्वरी राइडर, सायन फाइटर, वर्ली ब्लास्टर, कुर्ला अवेंजर, वसई टाइगर, टिटवाला इंडियन ,सूरत स्ट्राइकर, टिटवाला टाइगर आदि सभी दसों टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रेमियों के समक्ष बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की वाहवाही बटोरने में कामयाब रहे। सभी टीमों के खिलाड़ियों का खेल देखते बन रहा था। गगनचुंबी चौको और छक्कों ने दर्शकों में उत्साह भर दिया था।

  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना नेता राहुल रमेश शेवाले, सुनील शिंदे , पूर्व नगर सेवक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता संतोष धुरी , सतिंदर पाल सिंह आहुजा ,  बिंद समाज के उद्योगपति नन्दलाल बिंद ,राधेश्याम बिंद, प्रकाश बिंद , किशोरी लाल बिंद , सुरेश बिंद मुंबई प्रदेश अध्यक्ष (RPI-RK) बृजलाल बिंद ( सेक्रेटरी - स्पोर्ट्स डिवीजनल सेंट्रल रेलवे )बिंदु बिंद ( BSVS  महिला अध्यक्ष सूरत ) चंद्रशेखर बिंद अजय बिंद, राजकुमार चौरसिया, रविन्द्र बिंद, बृजभूषण बिंद  मंतलाल बिंद व अजय बिंद उपस्थित थे।
    भोजपुरी के कॉमेडियन उमेश निषाद और भोजपुरी एक्टर विरु बिंद ने अपने भोजपुरी अंदाज में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । बिंद समाज विकास संघ ने सभी स्वजातीय युवाओं और खिलाड़ियों को आह्वान किया कि, रुकना नहीं है,थकना नहीं है- जब तक मंजिलें अपना नहीं है.  संघ ने सभी खिलाड़ियों को एवं सहयोगियों और दर्शकों को इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।