आदर्श शिक्षक जयप्रकाश शुक्ल का सेवा संपूर्ति समारोह हुआ संपन्न 

आदर्श शिक्षक जयप्रकाश शुक्ल का सेवा संपूर्ति समारोह हुआ संपन्न 

आदर्श शिक्षक जयप्रकाश शुक्ल का सेवा संपूर्ति समारोह हुआ संपन्न 

* संवाददाता

     बोरीवली : बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित कस्तूरबा क्रॉस रोड-2 बोरीवली पूर्व स्थित मनपा पाठशाला के वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश जी. शुक्ल बत्तीस वर्षों की अपनी समर्पित सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हो गए। मनपा शाला सभागार में इसके उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्याध्यापक रामविलास पांडेय ने की।मुख्य अतिथि के रूप में हास्य कवि सुरेश मिश्र उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।

   महापौर पुरस्कृत जयप्रकाश शुक्ल को विभाग में विशेषकर स्काउट शिक्षक के रूप में जाना जाता है। उनके मार्गदर्शन में कस्तूरबा हिंदी शाला के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार तथा मनपा का सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त हुआ था।

  आयोजन के दौरान प्रमुख वक्ताओं में गिरजा शंकर त्रिपाठी, डाक्टर विनय सिंह,प्रेम चंद्र दूबे,अवधेश सिंह, अरविंद सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, सत्यप्रकाश दूबे,जरीना पारकर, ज्ञानशंकर सिंह, पूर्व विभाग निरीक्षिका अनीता छाबरिया, श्रीमती रजनी अग्रवाल, रामबली त्रिपाठी ने अपने भाषण में शिक्षक शुक्ल जी की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।

  कार्यक्रम में शुक्ल जी के बड़े सुपुत्र रविकांत जयप्रकाश शुक्ल, जिन्होंने इसी वर्ष जेपीएससी (आईईएस) प्रतियोगी परीक्षा को क्वालीफाई करके संपूर्ण जौनपुर का सम्मान बढ़ाया है, उनका भी विशेष स्वागत किया गया।

  समारोह का संचालन कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने जबकि आभार शाला के मुख्याध्यापक राम अकबाल यादव ने व्यक्त किया। इससे पूर्व सभी आगंतुक मेहमानों का शाल, श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

   इस अवसर पर मनोज दूबे, नेहा शुक्ला, चेतनारायण मिश्र, मधुबाला यादव, उपेंद्र राय, महानारायण पांडेय तथा भानू दूबे सहित भारी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी,पालक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।