EaseMyTrip का ओएनडीसी नेटवर्क के साथ सहयोग ...

EaseMyTrip का ओएनडीसी नेटवर्क के साथ सहयोग ...

EaseMyTrip का ओएनडीसी नेटवर्क के साथ सहयोग ...

* बिज़नेस रिपोर्टर

     मुंबई, 25 मई 2024: भारत के प्रमुख ट्रैवेल टेक्‍नोलॉजी प्लैटफ़ॉर्म में से एक, ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में शामिल होने के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। इस कदम के साथ ईज़मायट्रिप ओएनडीसी की इस परिवर्तनकारी पहल में शामिल होने की स्थिति में आ जायेगी। ओएनडीसी पहल को भारत सरकार द्वारा, मुक्त, समावेशी और प्रतिस्पर्धी डिजिटल वाणिज्य परितंत्र के निर्माण के लिए वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। यह छोटे व्यवसायों के लिए ई-कॉमर्स के क्षेत्र में प्रवेश को आसान बनाती है और कारोबार के समान अवसर को बढ़ावा देती है।

   एलओआई पर औद्योगिक और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), ओएनडीसी और स्टार्टअप इंडिया द्वारा आयोजित ‘ओएनडीसी’ स्टार्टअप महोत्सव’ में हस्ताक्षर किया गया। ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन 17 मई, 2024 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में किया गया और यह भारत की डिजिटल वाणिज्य यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ।

   125 से अधिक स्टार्टअप्‍स और ईज़मायट्रिप सहित 20 से अधिक यूनिकॉर्न ने इस समारोह में भाग लिया तथा भारत में डिजिटल वाणिज्य को सुलभ बनाने के लिए ओएनडीसी द्वारा प्रस्तुत अवसरों का लाभ उठाया। ‘ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव’ में लगभग 5,000 स्टार्टअप हाइब्रिड मोड में एकत्र हुए। इसमें ओएनडीसी पर स्टार्टअप आरम्भ करने के विषय में ज्ञानवर्द्धक परिचर्चा और एक मास्टरक्लास का आयोजन किया गया।

  ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर, रिकान्त पिट्टी ने कहा कि, “ईज़मायट्रिप हमेशा ही अभिनव और उत्कृष्ट सेवा के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध रहा है।ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होकर हम भारत में कॉमर्स के डिजिटल बदलाव में सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह सहयोग भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान करते हुए हमारी एक राष्ट्र-प्रथम कंपनी बनने के नजरिये से मेल खाता है।”

   ओएनडीसी के एमडी और सीईओ, टी.कोशी ने कहा कि, “ओएनडीसी नेटवर्क की परिकल्पना ऑनलाइन वाणिज्य की विशाल संभावना का प्रयोग करने के लिए देश भर में डिजिटल परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने, विशेषकर व्यवसाय और उद्यमिता को मजबूत करने के लिए की गई थी। ईज़मायट्रिप जैसे प्लैटफॉर्म के नेटवर्क में शामिल होने से निश्चित ही समावेशी प्रगति को तेज करने और सभी के लिए अवसर के नए द्वार खोलने के लिए ओपन नेटवर्क की शक्ति का लाभ उठाने का हमारी दृष्टिकोण और मजबूत होता है।”