पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर मुम्बई कॉंग्रेस ने दी पुष्पांजलि 

पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर मुम्बई कॉंग्रेस ने दी पुष्पांजलि 

पूर्व पीएम भारत-रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर मुम्बई कॉंग्रेस ने दी पुष्पांजलि 

*अमित मिश्रा


भारत-रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए मुम्बई कॉंग्रेस के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता आज कूपरेज़ मैदान में एकत्रित हुए और सभी ने पूर्व पीएम भारत-रत्न  स्व. श्री राजीव गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।

इस अवसर पर मुंबई काँग्रेस के अध्यक्ष श्री भाई जगताप, डब्ल्यूपी श्री चरनजीत सिंह सप्रा, एमपीसीसी अध्यक्ष श्री नाना पटोले, पूर्व कांग्रेस सांसद श्री मिलिंद देवड़ा, मुम्बई कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री भूषण पाटिल आदि नेतागण अन्य वरिष्ठ नेताओं, सभी प्रकोष्ठों के नेताओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं के संग उपस्थित थे। 

 बता दें कि पुष्पांजलि के इस भावपूर्ण आयोजन के उपरांत सर्वधर्मीय प्रार्थना सभा , भजन-कीर्तन व भाव-गीतों का भी आयोजन किया गया।