स्वातंत्र्यवीर सावरकर इंटरनेशनल मेमोरियल के ट्रस्टी चुने गए पूर्व सुपर कॉप अविनाश धर्माधिकारी 

स्वातंत्र्यवीर सावरकर इंटरनेशनल मेमोरियल के ट्रस्टी चुने गए पूर्व सुपर कॉप अविनाश धर्माधिकारी 

स्वातंत्र्यवीर सावरकर इंटरनेशनल मेमोरियल के ट्रस्टी चुने गए पूर्व सुपर कॉप अविनाश धर्माधिकारी ...


* अमित मिश्रा

     मुम्बई :  मुम्बई पुलिस के बोध वाक्य 'सदरक्षणाय- खल निग्रहणाय' को सार्थक करते हुए प्रामाणिकता से अपनी शानदार सेवाएँ देकर सबका दिल जीतने वाले तथा अनगिनत बड़े आपराधिक मामलों की  रहस्यमय गुत्थी सुलझाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर मुम्बई पुलिस की आन-बान और शान बढ़ा चुके पूर्व सुपर कॉप  ए.सी.पी अविनाश धर्माधिकारी सेवा सम्पूर्ति के उपरांत अब खेल जगत और सामाजिक क्षेत्र में अपनी निःस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में अविनाश धर्माधिकारी को अब एक और नई जिम्मेदारी मिली है। अविनाश धर्माधिकारी को 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर इंटरनेशनल मेमोरियल' के ट्रस्टी के रूप में चुना गया है।

    बता दें कि स्वतंत्रता वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक , शिवाजी पार्क (दादर ) मुंबई का एक ऐसा स्मारक है जिसमें प्रवेश करके कोई भी व्यक्ति सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर सकता है। 
   इस चयन के लिए अविनाश धर्माधिकारी ने रणजीत सावरकर, प्रवीण दीक्षित , स्वप्निल सावरकर और श्रीमती मंजीरी ताई मराठे का आभार प्रकट किया है।