देवभूमि उत्तराखंड की कर्णिका सिंह वर्ल्ड की प्रथम VR 360 मूवी 'स्टार गेट' में आएंगी नज़र !

देवभूमि उत्तराखंड की कर्णिका सिंह वर्ल्ड की प्रथम VR 360 मूवी 'स्टार गेट' में आएंगी नज़र !

देवभूमि उत्तराखंड की कर्णिका सिंह वर्ल्ड की प्रथम VR 360 मूवी 'स्टार गेट' में आएंगी नज़र !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

     मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री कर्णिका सिंह ने बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में बहुत कुछ हासिल किया है। मॉडलिंग, डांसिंग और वीडियो एलबम के बाद वो अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, वो भी वर्चुअल फिल्म 'स्टार गेट' के जरिए। इस फिल्म में वो एलियन का किरदार निभा रही हैं,जिसको लेकर वो बहुत ज्यादा खुश और एक्साइटेड भी हैं। ये एक वर्चुवल फिल्म है, हालांकि इस तरह की फिल्में पहली भी बनी हैं लेकिन इस फिल्म की खास बात ये है कि  ये वर्ल्ड के बेस्ट और 360 डिग्री कैमरा पर बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद में हुई  है।

   फिल्म 'स्टार गेट' केवल एक भाषा में या फिर मात्र भारत में ही रिलीज ना होकर पूरे विश्व में रिलीज होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इंडियन सिनेमा में इस तरह की तकनीक से फिल्म शायद अब तक नहीं बनी होगी।

   कर्णिका को  'एलियन' का रोल जब ऑफर हुआ था तो उसकी  फैमिली काफी शॉक्ड हो गयी थी  क्योंकि कर्णिका बचपन से एलियन की काफी बातें किया करती थी । लेकिन तब उसने ये नहीं सोचा था कि एक दिन वो पर्दे पर यही रोल प्ले भी करेगी ।

  इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं गोरी शंकर और निर्देशक हैं वेंकटेश ।