श्री घनश्याम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय-सुरियावां में टेबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण 

श्री घनश्याम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय-सुरियावां में टेबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण 

श्री घनश्याम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय-सुरियावां में टेबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण 

_युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्टफोन एक वरदान है - पूर्व विधायक घनश्याम दुबे

* भदोही संवाददाता

      सुरियांवा ( भदोही ) : श्री घनश्याम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय-सुरियावां में टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व विधायक घनश्याम दुबे ने कहा कि टेबलेट/स्मार्टफोन युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक वरदान है। इससे छात्रों को उनकी शिक्षा में आवश्यक मदद मिलेगी। 
 बता दें कि श्री घनश्याम दुबे इस महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक भी हैं।

     इस अवसर पर मड़ियाहूं के विधायक डॉ आर के पटेल, पूर्व विधायक रविंद्र तिवारी,क्रिया योग के संचालक योगी विक्रमादित्य, भदोही नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल तथा जिला नोडल अधिकारी सत्यदेव मिश्र विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 

     विधायक आर के पटेल ने विद्यालय के प्रबंधन और नियोजन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद इस महाविद्यालय में किसी प्रकार के शैक्षणिक संसाधनों की कमी नहीं है। 

     महाविद्यालय के अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्र ने उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य लोगों , महाविद्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।