इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 का आयोजन

इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 का आयोजन

इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 का आयोजन

~ शेफ संजीव कपूर और शेफ रणवीर बराड़ हुए सम्मानित

* संवाददाता

       गोदरेज इंडस्ट्रीज की तरफ से फूड एंड कुलिनरी(भोजन और पाककला) स्पेस के क्षेत्र के लिए समर्पित एक प्लेटफॉर्म, गोदरेज विक्रोली कुकिना, और फूड ब्लॉगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफबीएआई) ने मुंबई में इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 (आईएफबीए) समारोह का आयोजन किया। आईएफबीए में शेफ संजीव कपूर और शेफ रणवीर बराड़ को पीपल्स च्वाइस - कुलिनरी आइकॉन्स ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया। दोनों एक्सपर्ट्स को फूड और कुलिनरी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कंटेंट क्रिएटर और योर फ़ूड लैब के संस्थापक शेफ संज्योत कीर को सोशल मीडिया स्टार ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कर्ली टेल्स की संस्थापक कामिया जानी ने दो पुरस्कार - इंस्टाग्राम स्टार ऑफ द ईयर और ट्रैवल यूट्यूबर ऑफ द ईयर जीते। इसके अलावा आईएफबीए 2022 में 58 विजेताओं की घोषणा की गई। इस सूची में पूरे भारत से इस साल फूड स्पेस में अच्छा काम करने वाले शेफ, रेस्तरां, कंटेंट क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स, मीडिया हाउसेस, कम्युनिटी और टीवी की हस्तियां शामिल हैं। उन्हें 7 मुख्य पुरस्कार श्रेणियों - फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉग, यूट्यूब, मीडिया, हॉस्पिटैलिटी और सेलिब्रेटेड शेफ्स के तहत पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, ये अवार्ड्स 29 सब-कैटेगरीज में विभाजित थे।

इस पहल के बारे में बोलते हुए, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड- कॉर्पोरेट ब्रांड एंड कम्युनिकेशंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एंड एसोसिएट कंपनीज, सुजीत पाटिल ने कहा, “विक्रोली कुकिना गोदरेज का अपनी तरह का पहला ब्रांड एग्नॉस्टिक प्लेटफॉर्म है जहां ब्रांड्स फूड स्पेस में काम कर रहे हैं। शेफ्स, फूड ब्लॉगर्स, इंफ्लुएंसर्स और सभी फूड लवर्स विचारों को अपनाते और आदान-प्रदान करते हैं। इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 के लिए फूड ब्लॉगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफबीएआई) के साथ जुड़कर हम बहुत खुश हैं। यह प्लेटफॉर्म फूड स्पेस में किए गए बेहतरीन काम को पुरस्कृत करता है। हमारा मानना है कि इंडस्ट्री में बेस्ट टैलेंट को इस मान्यता से और भी बेहतर काम मिल सकता है और इस शानदार इंडस्ट्री का कद और ऊंचा हो सकता है। फूड एंड बेवरेज इकोसिस्टम में हम विजेताओं के लिए शानदार सफर की कामना करते हैं।"

एफबीएआई के को-फाउंडर समीर मलकानी ने कहा, “नए टैलेंट को ढ़ूंढना और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना हमेशा #IFBA के अहम उद्देश्यों में से एक रहा है। पूरे भारत से एंट्रीज की संख्या में वृद्धि इस तरह के अवार्डस की जरूरत और इंट्रेस्ट लेवल को दर्शाते है। मैं प्रतिभागियों, स्टेकहोल्डर्स और हमारे जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमारी पहल को लेकर बेहद सपोर्टिव रहे हैं और हमारे को-होस्ट गोदरेज इंडस्ट्रीज और इसके ब्रांड्स के साथ उनका विशेष उल्लेख करना जरूरी है जो हमेशा #IFBA में वैल्यू एड करते हैं।"

        गोदरेज इंडस्ट्रीज की तरफ से फूड एंड कुलिनरी(भोजन और पाककला) स्पेस के क्षेत्र के लिए समर्पित एक प्लेटफॉर्म, गोदरेज विक्रोली कुकिना, और फूड ब्लॉगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफबीएआई) ने मुंबई में इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 (आईएफबीए) समारोह का आयोजन किया। आईएफबीए में शेफ संजीव कपूर और शेफ रणवीर बराड़ को पीपल्स च्वाइस - कुलिनरी आइकॉन्स ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया। दोनों एक्सपर्ट्स को फूड और कुलिनरी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कंटेंट क्रिएटर और योर फ़ूड लैब के संस्थापक शेफ संज्योत कीर को सोशल मीडिया स्टार ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कर्ली टेल्स की संस्थापक कामिया जानी ने दो पुरस्कार - इंस्टाग्राम स्टार ऑफ द ईयर और ट्रैवल यूट्यूबर ऑफ द ईयर जीते। इसके अलावा आईएफबीए 2022 में 58 विजेताओं की घोषणा की गई। इस सूची में पूरे भारत से इस साल फूड स्पेस में अच्छा काम करने वाले शेफ, रेस्तरां, कंटेंट क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स, मीडिया हाउसेस, कम्युनिटी और टीवी की हस्तियां शामिल हैं। उन्हें 7 मुख्य पुरस्कार श्रेणियों - फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉग, यूट्यूब, मीडिया, हॉस्पिटैलिटी और सेलिब्रेटेड शेफ्स के तहत पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, ये अवार्ड्स 29 सब-कैटेगरीज में विभाजित थे।

इस पहल के बारे में बोलते हुए, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड- कॉर्पोरेट ब्रांड एंड कम्युनिकेशंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एंड एसोसिएट कंपनीज, सुजीत पाटिल ने कहा, “विक्रोली कुकिना गोदरेज का अपनी तरह का पहला ब्रांड एग्नॉस्टिक प्लेटफॉर्म है जहां ब्रांड्स फूड स्पेस में काम कर रहे हैं। शेफ्स, फूड ब्लॉगर्स, इंफ्लुएंसर्स और सभी फूड लवर्स विचारों को अपनाते और आदान-प्रदान करते हैं। इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2022 के लिए फूड ब्लॉगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफबीएआई) के साथ जुड़कर हम बहुत खुश हैं। यह प्लेटफॉर्म फूड स्पेस में किए गए बेहतरीन काम को पुरस्कृत करता है। हमारा मानना है कि इंडस्ट्री में बेस्ट टैलेंट को इस मान्यता से और भी बेहतर काम मिल सकता है और इस शानदार इंडस्ट्री का कद और ऊंचा हो सकता है। फूड एंड बेवरेज इकोसिस्टम में हम विजेताओं के लिए शानदार सफर की कामना करते हैं।"

एफबीएआई के को-फाउंडर समीर मलकानी ने कहा, “नए टैलेंट को ढ़ूंढना और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना हमेशा #IFBA के अहम उद्देश्यों में से एक रहा है। पूरे भारत से एंट्रीज की संख्या में वृद्धि इस तरह के अवार्डस की जरूरत और इंट्रेस्ट लेवल को दर्शाते है। मैं प्रतिभागियों, स्टेकहोल्डर्स और हमारे जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमारी पहल को लेकर बेहद सपोर्टिव रहे हैं और हमारे को-होस्ट गोदरेज इंडस्ट्रीज और इसके ब्रांड्स के साथ उनका विशेष उल्लेख करना जरूरी है जो हमेशा #IFBA में वैल्यू एड करते हैं।"