एक गज़ल : हसरत

एक गज़ल : हसरत

           एक गज़ल : हसरत
          ***************

हर मुलाकात पर ना गिला कीजिए,
जब भी मिलना हो हंस के मिला कीजिए ।

रहते हर दम हो क्यों मुरझाए हुए,
पुष्प के जैसे तुम भी खिला कीजिए।

जख्म नासूर बन के सताते बहुत,
ज़ख्म अपने न रह रह छिला कीजिए।

हो भरोसा न 'रजनी' जमाने पे गर,
इनको अपने ही हाथों सिला कीजिए।

* कवयित्री : रजनी श्री बेदी
           ( जयपुर , राजस्थान )