कांग्रेस नेता अवनीश तीर्थराज सिंह ने की मालाड के अग्निकांड में पीड़ित परिवारों की मदद

कांग्रेस नेता अवनीश तीर्थराज सिंह ने की मालाड के अग्निकांड में पीड़ित परिवारों की मदद

कांग्रेस नेता अवनीश तीर्थराज सिंह ने की मालाड के अग्निकांड में पीड़ित परिवारों की मदद

* संवाददाता

           मालाड़ ( मुंबई ) : जामऋषि नगर, दिंडोशी मालाड पूर्व में एक दुखद घटना में पिछले हफ़्ते , भीषण आग से 67 झोपड़े जल के राख हो गये थे। मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप  के आह्वान पर युवा नेता और उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष अवनीश तीर्थराज सिंह ने कल आधिकारिक रूप से 67 पीड़ित परिवारों के मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करने के लिये प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी और कहा कि मुंबई कांग्रेस भाई जगताप के नेतृत्व में आगे भी इसी तरह से ज़रूरतमंद लोगों के साथ मज़बूती के साथ खड़ी रहेगी।

      ज्ञात हो कि घटना के तुरंत बाद भाई जगताप और अवनीश तीर्थराज सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया था और सभी पीड़ित परिवारों को राशन किट दिये थे। झोपड़े जल के रख हो गये थे लेकिन लोग वहीं पर गुजारा कर रहे थे जिसको देखकर भाई जगताप ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि सभी पीड़ितों को तुरंत शेल्टर होम्स में शिफ्ट करना चाहिए और इनके घरों के पुनर्माण के बाद फिर लोगो को उनके घर में लाना चाहिये।