ठाकुर स्टेडियम में चीयर्स कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

ठाकुर स्टेडियम में चीयर्स कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

ठाकुर स्टेडियम में " चीयर्स कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता " का आयोजन

_खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर

* संवाददाता

       कांदिवली ( मुंबई ) : एपीआरएलवी द्वारा 24 फरवरी को कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज स्थित ठाकुर स्टेडियम में आयोजित चीयर्स कप 2023, क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर पहुंचें।आयोजन समिति की तरफ से रमेश धनराज सिंह ने पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।

   इस अवसर पर बोलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी को अपने खेल के साथ साथ खेल भावना पर भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल में अनुशासन का विशेष महत्व है।