इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा  "सनातन संस्कृती और भारत" विषय पर संवाद तथा विचार गोष्ठी का आयोजन

इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा  "सनातन संस्कृती और भारत" विषय पर संवाद तथा विचार गोष्ठी का आयोजन

इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा  "सनातन संस्कृती और भारत" विषय पर संवाद तथा विचार गोष्ठी का आयोजन ...


  * अमित मिश्रा

     कांदिवली : इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन के तत्वावधान में  सनातन संस्कृती और भारत विषय को लेकर संवाद तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
  तेरापंथ भवन, कांदिवली (पूर्व) में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थित रहकर वहां एकत्रित सनातन संस्कृति प्रेमियों को संबोधित तथा सबका प्रेरणास्पद मार्गदर्शन किया।

  आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी के साथ-साथ भाजपा उत्तर मुंबई महायुती के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पियूष गोयल सहित अनेक नेतागण , समाजसेवी तथा सनातनी विद्वान वक्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।