गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी : केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल एवं विरोधी पक्ष नेता श्री देवेंद्र फडवनीस सहित अनेक वरिष्ठ नेता हुए शामिल 

गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी : केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल एवं विरोधी पक्ष नेता श्री देवेंद्र फडवनीस सहित अनेक वरिष्ठ नेता हुए शामिल 

गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी : केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल एवं विरोधी पक्ष नेता श्री देवेंद्र फडवनीस सहित अनेक वरिष्ठ नेता हुए शामिल 

* अमित मिश्रा

 BPCL स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे "गरीब कल्याण सम्मेलन" का आयोजन हुआ। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद साधा । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिमला के रिज मैदान से एक बटन दबाकर किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपये जमा करा दिए। इससे 10 करोड़ किसानों को फायदा होगा।  इस योजना के तहत 11 किस्तों में किसानों के खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने का मौका देने के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया।  उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे बातचीत भी की।


इस विशेष अवसर पर उत्तर मुम्बई के भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा भारत सरकार में मंत्री श्री पियूष गोयल , महाराष्ट्र सरकार में विरोधी पक्ष नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी, महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटिल , भाजपा के सभी विधायक, प्रमुख पदाधिकारी तथा सरकार के प्रमुख अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल हुए।