गृहनिर्माण सहकारी संस्था परिषद के आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत

गृहनिर्माण सहकारी संस्था परिषद के आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत

गृहनिर्माण सहकारी संस्था परिषद के आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत ...

 * अमित मिश्रा


    गोरेगांव : मुंबई डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव हाउसिंग फेडरेशन द्वारा मुंबई बैंक के अध्यक्ष तथा विधान परिषद के विधायक प्रवीण दरेकर की अगुआई में गृहनिर्माण सहकारी संस्था परिषद का आयोजन किया गया। 

   गोरेगांव पूर्व के नेस्को सेन्टर में आयोजित इस विशेष परिषद में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने शिरकत करते हुए उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित किया।

  इस आयोजन में महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस जी, सहकार, इतर मागास बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे, कौशल, उद्यमिता, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद गोपाल शेट्टी, भाजपा मुंबई  अध्यक्ष एड. आशिष शेलार, सांसद मनोज कोटक, प्रसाद लाड, राजहंस सिंह, अमित साटम
सहित अनेक नेतागण तथा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।