Ghosalkar Trophy : दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मैदान पर जी फ़ोर्स की क्रिकेट टीम के बल्ले का दिखा फोर्स , जीते दोनों मैच !

Ghosalkar Trophy : दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मैदान पर जी फ़ोर्स की क्रिकेट टीम के बल्ले का दिखा फोर्स , जीते दोनों मैच !

 Ghosalkar Trophy : दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मैदान पर जी फ़ोर्स की क्रिकेट टीम के बल्ले का दिखा फोर्स , जीते दोनों मैच !


* अमित मिश्रा

    दहिसर : दहिसर स्पोर्ट्स मैदान पर जीत एकेडमी ( निलेश पांडे )  प्रस्तुत "घोसालकर ट्रॉफी" के लिए हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के 21 वें मैच में मुकाबला रहा जी फोर्स क्रिकेट एकेडमी और डीएसएफ (दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन) के बीच। 
  जी फोर्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों के मैच में पहली पारी में 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके प्रत्युत्तर में डीएसएफ की टीम सिर्फ 17.3 ओवर खेलते हुए सारे विकेट खोकर मात्र 106 रन ही बना पाई और कुल 70 रनों से उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
  - इस मैच के धुरंधर बल्लेबाज रहे समर्थ चुरी ( 55 रन 41 बॉल्स), उमर खुटे (  38 रन 16 बॉल्स ) और रोहन माली ( 26 रन 11 बॉल्स )।
 - इस मैच के टॉप बॉलर्स रहे रुद्र जोशी (4 - 30 - 3), आशिष खेड़ेकर ( 4- 13- 2) तथा सोहम कदम ( 4 -38- 2)।
  इसी प्रकार अगले 22 वें मैच में रोमांचक मुकाबला रहा जी फोर्स क्रिकेट एकेडमी और गांवदेवी क्रिकेट क्लब के बीच। 
   इस मैच में जी फोर्स के बैट्समैनों के बल्ले का फोर्स 20 ओवरों में उनके 3 विकेट खोने के उपरांत 261रनों के विशाल स्कोर तक ले गया। जिसके जवाब में गांवदेवी टीम के बल्लेबाज 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 168 रन ही बना पाए। जी फोर्स ने यह मैच 93 रनों से जीतकर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी ।
   -  इस मैच के टॉप बैट्समैन थे उमर खुटे ( 98 रन 30 बॉल्स ), आशीष खेडेकर ( 74 रन 46 बॉल्स ) और देवेश एम ( 52 रन  25 बॉल्स)।
 - मैच के टॉप बॉलर्स रहे आकाश त्रिपाठी ( 3-24-2 ), अश्वित बंगेरा ( 4-30-1) तथा उमर खुटे ( 2- 15 -1 )।