Love You Zindagi : अंगदान की प्रेरणा के कॉन्सेप्ट के साथ बोरीवली में बेहतरीन म्यूजिकल शो का आयोजन !

Love You Zindagi : अंगदान की प्रेरणा के कॉन्सेप्ट के साथ बोरीवली में बेहतरीन म्यूजिकल शो का आयोजन !

Love You Zindagi : अंगदान की प्रेरणा के कॉन्सेप्ट के साथ बोरीवली में बेहतरीन म्यूजिकल शो का आयोजन !


* अमित मिश्रा

   बोरीवली : नागरिकों को अंगदान करने की प्रेरणा के उत्कृष्ट और जागरूकता भरे प्रयास के साथ डॉ. पी. जे. मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं ग्लिटरबॉक्स एंटरटेनमेंट एलएलपी ने संयुक्त रूप से एक शानदार म्यूजिकल शो "लव यू ज़िन्दगी : द गिफ्ट ऑफ लाइफ " का आयोजन बोरीवली के प्रबोधनकार ठाकरे नाट्यगृह में किया।

   इस आयोजन का कॉन्सेप्ट दिव्यदृष्टि आय हॉस्पिटल के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. निमेष पी मेहता , श्रुति ओझाला और सत्यनारायण ओझाला का था तथा विशेष सहयोग दिया डॉ. अल्पा मेहता एवं दर्शन मेहता ने।

    डॉ. निमेष पी मेहता ने बताया कि लगभग एक हजार नागरिकों ने इस शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उत्कृष्ट संख्या में लोगों ने अंगदान करने के लिए अपना नाम रजिस्टर कराते हुए आयोजन को सफल बनाया।

   म्यूजिकल शो के प्रख्यात सिंगर्स थे राजेन्द्र गढ़वी, कविता मूर्ति देशपांडे, मदन शुक्ला, मोना कामत और चेतन उपाध्याय। मुम्बई की प्रसिद्ध एंकर वर्षा धगत ने अत्यंत खूबसूरती से संपूर्ण कार्यक्रम का मनमोहक संचालन किया।