भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा ने शुरू किया वारकरी लोगों के लिए चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस सेवा

भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा ने शुरू किया वारकरी लोगों के लिए चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस सेवा

भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा ने शुरू किया वारकरी लोगों के लिए चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस सेवा

* अमित मिश्रा

    विलेपार्ले/ पुणे : भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा के सदस्य डॉ. चंद्रकांत अदुर और उनकी मेडिकल टीम ने वारकरियों को चिकित्सा सहायता देने के लिए पंढरपुर वारी में सेवा प्रकल्प शुरू कर दिया है।

    बता दें कि कुछ दिन पहले संस्था ने विलेपार्ले से दवाइयों से भरी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर पुणे के लिए रवाना की थी। अब पंढरपुर वारी के रास्ते में चिकित्सा शिविर शुरू कर दिया गया है। विट्ठल चौक पुणे में चिकित्सा सेवा की पहले दिन की झलक चित्रों में देखें। डॉ. चंद्रकांत अदुर और उनकी टीम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।