जौनपुर के शिक्षक संघ ने किया वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान

जौनपुर के शिक्षक संघ ने किया वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान

जौनपुर के शिक्षक संघ ने किया वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का  सम्मान

* जौनपुर संवाददाता

       जौनपुर : बदलापुर कस्बा के शाहगंज मार्ग पर स्थित मिनियंस क्रैडल क्रेयान स्कूल में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व शिक्षक शिवपूजन पाण्डेय का सत्कार किया गया। इस समारोह के आयोजक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, नंदकुमार यादव व मंत्री रायसाहब यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

    आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल यादव ने कहा कि शिक्षक व पत्रकार देश और समाज के मुख्य घटक है। दोनों पदों के अनुरूप आचरण में जरा सी भी गिरावट आने पर उसका दंश समाज ही नहीं देश को भी झेलना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे आज के सत्कार मूर्ति श्री पाण्डेय मुम्बई जैसे महानगर में दोनों जिम्मेदारियां बखूबी निभाते चले आ रहे हैं। उनका यही आचरण उन्हें चतुर्दिक सम्मान दिलाने का काम कर रहा है।

   सम्मान प्राप्ति के बाद प्रशन्नता जाहिर करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि समाज में शिक्षक और पत्रकार के सम्मान में यदि खामी आयी है तो उसका महज एक कारण है कि लोगों को पढ़ाने के चक्कर में  दोनों ने खुद पढ़ना छोड़ दिया।

  इस मौके पर डॉक्टर प्रमोद मिश्रा,विजय शंकर यादव,गौरव ,निर्मलेन्दु यादव, अभिषेक, विकास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को अध्यक्षता शिक्षक जगदीश यादव ने तथा उत्कृष्ट संचालन उमेश मिश्रा ने किया।