साँचोरी जैन युवक मंडल-मुंबई द्वारा दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन

साँचोरी जैन युवक मंडल-मुंबई द्वारा दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन

साँचोरी जैन युवक मंडल-मुंबई द्वारा दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन


* संवाददाता


      मुंबई :  राम बाग वाड़ी ,सीपी टैंक सर्किल स्थित साँचोरी जैन युवक मंडल-मुंबई द्वारा दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में
जैन समाज के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में  उपस्थित सभी दीक्षार्थीयों का सम्मान किया गया ।

     परम पूज्य मुनि श्री राजपुण्य विजयजी एवं परम पूज्य मुनि श्री राजसुन्दर विजयजी के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुमुक्षुरत्न श्रुति कुमारी नरेंद्र कुमार जी, हाड़ेचानगर कुलदीपक मुमुक्षुरत्न प्रियांक कुमार भरत कुमार जी,सत्यपुर निवासी कुलदीप जी,मुमुक्षुरत्न दर्शना कुमारी बस्तीमल जी , मुमुक्षुरत्न नितिनकुमार फूलचंदजी शाह जी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मानद सचिव ललित पी बोथरा व  सह सचिव जितेन्द्र जे. बोकड़िया ने किया।

    इस अवसर पर सांचोरी जैन युवक मंडल के अध्यक्ष पवनराज पी मेहता ,उपाध्यक्ष शांतिलाल बी. चंदन ,रमेश जी संघवी (सचिव-धार्मिक सेवा समिति) ,
श्री सांचौरी जैन युवक मंडल की समस्त कार्यकारिणी के लोग,भूतपूर्व अध्यक्ष  तथा सम्पूर्ण सलाहकार समिति के लोगों सहित जैन समाज के अनेकों दिग्गज उपस्थित थे।