दिनेश मखीजा , खुश्बू जैन और वैष्णव देवा की शानदार पेशकश "दिल बोले बूम"

दिनेश मखीजा , खुश्बू जैन और वैष्णव देवा की शानदार पेशकश "दिल बोले बूम"

दिनेश मखीजा , खुश्बू जैन और वैष्णव देवा की शानदार पेशकश "दिल बोले बूम"

* बॉलीवुड रिपॉर्टर


           दिनेश मखीजा और खुश्बू जैन की‌ मखमली आवाज में वैष्णव देवा के कर्णप्रिय संगीत से सजा सोलो गीत " दिल बोले बूम " जल्द ही  सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रहा है। जिओ‌ सावन , गाना डॉट कॉम , एपप्ल आदि देश - विदेश के सभी प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज होगा । इस शानदार गीत को मासूम फिल्म कंपनी द्वारा रिलीज किया जा रहा है। 
    दिनेश मखीजा और खुश्बू जैन ने इसको बेहतरीन अंदाज में गाया है तथा बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार वैष्णव देवा ने इसको संगीतबद्ध किया है। संगीत प्रेमियों को यह गाना अवश्य पसंद आयेगा । इस गीत को डी जी प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

   मशहूर मॉडल रैना बनर्जी और वैष्णव देवा के अभिनय से सजा इस गाने का वीडियो भी डी जी प्रोडक्शन यू ट्यूब चैनल पर  देखा जा सकता है।
बता दें कि वैष्णव देवा बॉलीवुड के जाने - माने संगीतकार हैं। अल्ताफ राजा के साथ उनके अनगिनत गीत सुपर - डुपर हिट रहे हैं।