मुंबई विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उप कुलपति का राहुल एजुकेशन ने किया सम्मान

मुंबई विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उप कुलपति का राहुल एजुकेशन ने किया सम्मान

मुंबई विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उप-कुलपति का राहुल एजुकेशन ने किया सम्मान

* संवाददाता

               मुंबई : देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल मुंबई विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उपकुलपति डॉ. अजय भामरे को सम्मानित करने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राहुल एजुकेशन की ओर से श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज आफ आर्ट्स कामर्स एंड साइंस, मीरा रोड के प्रिंसिपल डॉ संजय मिश्रा ने शॉल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ के साथ डॉ. भामरे का अभिनंदन किया।

    राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी तथा डायरेक्टर डॉ. एनएन पांडे की तरफ से डॉक्टर मिश्रा ने उन्हें बधाई दी। डॉ. भामरे ने इस अभिनंदन के लिए राहुल एजुकेशन को धन्यवाद दिया है।