सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने श्री गिरीश महाजन से दोबारा मिलकर की स्व. प्रमोद महाजन क्रीड़ा संकुल का कार्य शुरू कराने की मांग

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने श्री गिरीश महाजन से दोबारा मिलकर की स्व. प्रमोद महाजन क्रीड़ा संकुल का कार्य शुरू कराने की मांग

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने श्री गिरीश महाजन से दोबारा मिलकर की स्व. प्रमोद महाजन क्रीड़ा संकुल का कार्य शुरू कराने की मांग

* अमित मिश्रा 

                मुंबई :  उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने खेल व क्रीड़ा मंत्री श्री गिरीश महाजन से दोबारा मिलकर स्व. प्रमोद महाजन क्रीड़ा संकुल का कार्य शुरू कराने की अपनी मांग को दोहराया है। इस क्रीड़ा संकुल के लिए अपने विजन पर कार्य करते हुए सांसद श्री शेट्टी कहीं भी ढिलाई के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं। उनकी खेल मंत्री से मुलाकात को इसी नजर से देखा और सराहा जा रहा है।

     हर्ष की बात ये है कि सांसद श्री गोपाल शेट्टी के इस प्रयास को सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उनकी इस बेहद जरूरी मांग का सकारात्मक उत्तर देते हुए मंत्री जी ने जल्द से जल्द ये काम शुरू कराने का आश्वासन दिया  है। उन्होंने जल्द ही स्वर्गीय प्रमोद महाजन क्रीड़ा संकुल पर आकर भेंट देने का भी आश्वासन दिया । 

      इस अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ मुंबई भाजपा सचिव युनुस खान, उत्तर मुंबई भाजपा के  जिलाध्यक्ष गणेश खनकर, महामंत्री दिलीप पंडित और निखिल व्यास उपस्थित रहे।