श्री राम जानकी सेवा समिति तथा संवेदना फाऊंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र द्वारा  दिव्य "श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह " का भव्य आयोजन

श्री राम जानकी सेवा समिति तथा संवेदना फाऊंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र द्वारा  दिव्य "श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह " का भव्य आयोजन

श्री राम जानकी सेवा समिति तथा संवेदना फाऊंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र द्वारा दिव्य "श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह " का भव्य आयोजन 

- प्रतापगढ़ की पावन धरा पर 28 नवम्बर से होगा भव्य आयोजन

* अमित मिश्रा

          प्रतापगढ़ : श्री राम जानकी सेवा समिति तथा संवेदना फाऊंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध व्यवसायी पंकज मिश्र द्वारा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह एवं महा भंडारा का भव्य आयोजन किया गया है।

    आयोजन में कथा व्यास डॉ. श्यामसुंदर पराशर जी महाराज के श्री मुख से नागरिक कथा श्रवण का लाभ ले सकेंगे। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वरहदा, नगर पंचायत रानीगंज, प्रतापगढ़ में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 5 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से हवन एवं पूर्णाहुति तथा उसी दिन शाम 3 बजे से महाभंडारा का कार्यक्रम होगा, जिसमें श्रद्धालु गण महाप्रसाद का लाभ ले सकेंगे।

     ख्यातनाम समाजसेवी तथा इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के आयोजक पंकज मिश्र ने सभी नागरिकों, इष्ट-मित्रों से कथा श्रवण का लाभ लेने तथा भंडारा में शामिल होने का विशेष आग्रह किया है।