BSF की 81वीं वाहिनी ने कमांडेंट राकेश सिन्हा के नेतृत्व में योग दिवस का किया आयोजन ...

BSF की 81वीं वाहिनी ने कमांडेंट राकेश सिन्हा के नेतृत्व में योग दिवस का किया आयोजन ...

BSF की 81वीं वाहिनी ने कमांडेंट राकेश सिन्हा के नेतृत्व में योग दिवस का किया आयोजन ...

_ बीएसएफ जवानों संग एसडीएम तथा उप पुलिस अधीक्षक ने भी किया योग


 * रायपुर संवाददाता

          रायपुर : इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष्य में बीएसएफ 81 वीं वाहिनी   (भानुप्रतापपुर, छत्तीसगढ़ ) ने कमांडेंट राकेश सिन्हा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में योग दिवस कार्यक्रम का भव्य और बृहद पैमाने पर आयोजन किया । 

   हाईस्कूल ग्राउंड, भानुप्रतापपुर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 81 वीं वहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी प्रशांत मिंज, उप कमांडेंट शैलेन्द्र शर्मा, विकास यादव, अधीनस्थ अधिकारी व 100 अन्य कार्मिकों के साथ-साथ भानुप्रतापपुर पुलिस और प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, सदस्यों और सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भी सपरिवार उपस्थित रहते हुए इस आयोजन में अपनी सहभागिता और सक्रियता दिखाई।

    इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिक जैन ( IAS)  एसडीएम तथा प्रशांत पेंकरा ( उप पुलिस अधीक्षक, भानुप्रतापपुर ) उपस्थित थे।

   आयोजन के दौरान राकेश सिन्हा ( कमांडेंट 81 वीं वहिनी)  ने योग की विभिन्न अवस्थाओं व प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया ।

   श्री सिन्हा ने योग के अंतर्राष्ट्रीय रूप से व्यापक होने के बारे में भी सबको अवगत कराया।  

   अंत में राष्ट्रगान व भारत माता की जय के उदघोष के साथ बीएसएफ की 81 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित "योग दिवस" कार्यक्रम का समापन हुआ।