सांसद गोपाल शेट्टी और विधायक योगेश सागर के हाथों महिलाओं को सिलाई मशीन, घरघंटी  और मसाला कूटने के संयंत्र का वितरण

सांसद गोपाल शेट्टी और विधायक योगेश सागर के हाथों महिलाओं को सिलाई मशीन, घरघंटी  और मसाला कूटने के संयंत्र का वितरण

सांसद गोपाल शेट्टी और विधायक योगेश सागर के हाथों महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन, घरघंटी  और मसाला कूटने के संयंत्र का वितरण
_  भाजपा चारकोप विधानसभा का सराहनीय प्रयास 


* अमित मिश्रा

       कांदिवली : भारतीय जनता पार्टी चारकोप विधान सभा ने महिला सक्षमीकरण योजना अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन , आटा पीसने वाली आधुनिक घरघंटी तथा मसाला कूटने वाले संयंत्र का वितरण करने के लिए एक अनोखा और प्रशंसनीय आयोजन किया ।

   श्री श्याम सत्संग भवन हॉल, एकता नगर, कांदिवली पश्चिम में हुए इस शानदार आयोजन में मुख्य अतिथि उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी कथा चारकोप विधान सभा के विधायक योगेश सागर के हाथों सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार हेतु उपरोक्त साधन वितरित किए गए । 

  इस आयोजन में महानगरपालिका उपायुक्त डॉ.भाग्यश्री कापसे ,सहायक आयुक्त ललित तलेकर, सीडीओ महेंद्र भगणे , मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े, वार्ड क्रमांक 31 के कार्यसम्राट नगरसेवक कमलेश यादव, पूर्व नगरसेविका लीना देहेरकर, प्रतिभा गिरकर, प्रियंका मोरे, महामंत्री संजय सिंह , रेशमा टक्के और प्रतीक जानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

  आयोजन की सफलता के लिए प्रमोद गुजर, आर. एस. शर्मा , विजय जोशी, किशोर केनी, किशोर विठलानी, राधेश्याम मंडल तथा सुधीर घनवट ने विशेष योगदान दिया जो कि उल्लेखनीय है।