BORIVALI MEDICAL BROTHERHOOD  बीएमबी के डॉक्टरों ने " संसद रत्न अवार्ड" के लिए नामित होने पर सांसद गोपाल शेट्टी को किया सम्मानित

BORIVALI MEDICAL BROTHERHOOD  बीएमबी के डॉक्टरों ने " संसद रत्न अवार्ड" के लिए नामित होने पर सांसद गोपाल शेट्टी को किया सम्मानित

BORIVALI MEDICAL BROTHERHOOD  बीएमबी के डॉक्टरों ने " संसद रत्न अवार्ड" के लिए नामित होने पर सांसद गोपाल शेट्टी को किया सम्मानित

अमित मिश्रा

           बोरीवली :  उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी को "संसद रत्न अवार्ड " के लिए  नामित होने पर 1500 डॉक्टर सदस्यों वाली प्रसिद्ध संस्था बीएमबी यानि बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड के सैकड़ों डॉक्टरों ने उन्हें सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया ।

     बोरीवली वेस्ट के चीकू वाड़ी स्थित लिजेसी बैंक्वेट हॉल में हुए भव्य सम्मान समारोह के अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र कुमार,  डॉक्टर बिपिन दोषी, डॉक्टर निमेष पी मेहता , डॉक्टर रन्नाबेन दोषी , डॉक्टर जिग्नेश मेहता तथा डॉक्टर किंजल मोदी सहित भारी संख्या में शहर के प्रख्यात डॉक्टर्स उपस्थित थे।