Uunchai 1st look Of Neena Gupta Out ! : पहली बार राजश्री की फिल्म में बेफ़िक्री के अंदाज में दिखीं नीना गुप्ता !

Uunchai 1st look Of Neena Gupta Out ! : पहली बार राजश्री की फिल्म में बेफ़िक्री के अंदाज में दिखीं नीना गुप्ता !

 Uunchai 1st look Of Neena Gupta Out ! : पहली बार राजश्री की फिल्म में बेफ़िक्री के अंदाज में दिखीं नीना गुप्ता !

_बोमन ईरानी की पत्नी का निभा रही हैं किरदार

* बॉलीवुड रिपोर्टर


            फिल्म ऊंचाई से जुड़ी हर खबर मीडिया में सुर्खियां बना रही है। आये दिन ऊंचाई के कैरेक्टर पोस्टर, लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहे है और इसी एक्ससाइटमेंट को बरकरार करते हुए राजश्री  लेकर आया है एक्ट्रेस नीना गुप्ता का पोस्टर। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया अभिनेत्री नीना गुप्ता के खास और पारिवारिक मित्र गजराज राव ने।  इनके साथ नीना गुप्ता ने 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्म में एक अद्भुत कमबैक किया था। इसके बाद  वो बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपने अभिनय से राज कर रही हैं। 

   फिल्म में नीना गुप्ता, बोमन ईरानी की पत्नी शबीना का किरदार निभा रही हैं। उनका चरित्र पोस्टर निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बाकी पोस्टरों से अलग है, क्योंकि यह पहला ऐसा चरित्र पोस्टर है जो किसी बर्फीले सफर के जद्दोजहद में नहीं दिख रहा। नीना गुप्ता का पोस्टर यहां दर्शकों को राजश्री की सर्वोत्कृष्ट फिल्मों के अनुभव की याद दिलाता है। 

     इस पोस्टर के दो हिस्से हैं जो अलग - अलग दुनिया में उनके अंदर की बेफिक्री को दर्शाता है। जहां एक में,उन्हें आम महिलाओं की तरह रोजमर्रा में कपड़ों से भरी अलमारी के पास दिखाया गया है और वह घर के कामों के बीच में नजर आ रही हैं, वही दूसरी तरफ उनकी आँखों में एक हल्की चमक के साथ एक बेखौफ मुस्कान दिख रही है ।जिसमें  टैगलाइन है कि  - परिवार ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी।

   पहले अमिताभ बच्चन फिर अनुपम खेर, बोमन ईरानी , सारिका के बाद नीना गुप्ता का ये पोस्टर वाकई ऊंचाई की गहराई दर्शा रही हैं । इन मंजे हुए सितारों की अदाकारी का जादू और सूरज बड़जात्या का अलौकिक निर्देशन वाकई कमाल करनेवाला है। 

    नीना गुप्ता के पोस्टर अनावरण के बाद फैंस को इंतेजार हैं परिणीति चोपड़ा के पोस्टर का। चाहनेवालों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए ये बता दे कि 18 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। 

    अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा द्वारा भव्य पैमाने पर बनी फिल्म ऊंचाई में एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी का भी खास रोल है।

     सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, उनके होम प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ऊंचाई 11.11.22 को थिएटर में रिलीज की जाएगी।