सावन स्पेशल सॉन्ग 'भोला रउआ धन बानी जी' हुआ रिलीज

सावन स्पेशल सॉन्ग 'भोला रउआ धन बानी जी' हुआ रिलीज

सावन स्पेशल सॉन्ग 'भोला रउआ धन बानी जी' हुआ रिलीज : श्रद्धालुओं को खूब आ रहा है पसंद 


* भोजपुरिया रिपोर्टर

     महीना भगवान शिव के प्रिय माह सावन का हो और भोजपुरी म्यूजिक बाबा के भक्ति में ना डूबे, ऐसा संभव है क्या भला. इसलिए बाबा नगरी देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए एक से बढ़ कर एक गाना रिलीज होना शुरू हो गया है, जिसमें एक गाना 'भोला रउआ धन बानी जी' अनिकेत अनुपम और प्रियंका चौहान का है, जो मशहूर भक्ति संगीत के यूट्यूब चैनल जुपिटर भक्ति एंटरटेनमेंट से रिलीज हुआ है.

   अनिकेत और प्रियंका का सावन 2022 स्पेशल गाना 'भोला रउआ धन बानी जी'  में शिव की महिमा का बखान नये अंदाज में किया गया है. 'भोला रउआ धन बानी जी' के लिरिक्स को मुन्ना मोहित ने लिखा है. जबकि संगीत अशोक राव ने दिया है. अंकित और प्रियंका के सावन स्‍पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.    

  'भोला रउआ धन बानी जी' को लेकर अनिकेत और प्रियंका ने कहा कि हमारा गाना भोलेबाबा के चरणों में समर्पित है. इसे आप सभी जरुर सुनें और प्यार दें. उम्मीद है कि हमारा गाना आपको जरुर पसंद आएगा.