महानगरपालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की बैठक

महानगरपालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की बैठक

महानगरपालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की बैठक

* संवाददाता

          भाईंदर : आम आदमी पार्टी मीरा भाईंदर ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव संबंधी बैठक का आयोजन किया। इसमें विशेष तौर से नवनिर्वाचित महाराष्ट्र के सह प्रभारी गोपाल इटालिया,महाराष्ट्र आप सेक्रेटरी धनंजय शिंदे, कोंकण आप अध्यक्ष डॉक्टर अल्तमस फैजी, मुंब्रा महिला अध्यक्ष दूरिया घड़ियाली,स्टेट कमेटी सदस्य ,जीआरसी अध्यक्ष श्री पचौरी ,आप मीरा भाईंदर अध्यक्ष सुखदेव बनबंसी,संगठन मंत्री वसई/विरार नरेंद्र भांबवाणी,लीगल सेल अध्यक्ष रघुनाथ कुशवाहा ,उपाध्यक्ष आप मीरा भाईंदर,संजीव अग्रवाल,सह सचिव आप मीरा भाईंदर डॉक्टर भास्कर मालखेडे, उपाध्यक्ष फेरिवाला विंग अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष लीगल सेल हर्ष शर्मा,अध्यक्ष महिला विंग आप मीरा भाईंदर मधु सिन्हा, उपाध्यक्ष महिला विंग आप मीरा भाईंदर सोनी तिवारी,उपाध्यक्ष वार्ड 4 नीलम अक्षय अरनोल , अध्यक्ष युवा विंग दुर्गेश पॉल,अध्यक्ष अल्पसंख्यक  विंग आप  काशी मीरा रफीक खान के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

   महाराष्ट्र का पदभार संभालने के बाद सहप्रभारी के तौर पर गोपाल इटालिया ने यह पहली बैठक मीरा भाईंदर में की और यहां के आप पदाधिकारियों से आनेवाले चुनाव संबंधित रणनीति पर चर्चा भी की ।

   आप मीरा भाईंदर अध्यक्ष सुखदेव बनबंसी ने गोपाल इटालिया को आप मीरा भाईंदर द्वारा चलाए जा रहे कन्वेंसडीड और बिल्डरों पर की गई अबतक की एफआईआर की जानकारी दी ।

   आम आदमी पार्टी मीरा भाईंदर के मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि गोपाल इटालिया  ने चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बताया कि किस तरह गुजरात की विपरीत परस्थिति में संगठन को मजबूत किया गया और जनाधार बढ़ाया गया, जिसमें हर तरह का अनुभव हुआ। अब वही जवाबदारी यहां महाराष्ट्र में दी गई है।यहां भी संगठन को मजबूत करते हुए,जनाधार बढ़ाते हुए मीरा भाईंदर की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी मीरा भाईंदर चुनाव लड़ेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति बनाई जायेगी।