राहुल एजुकेशन ने सोलापुर की रजिस्ट्रार योगिनी घारे को किया सम्मानित...

राहुल एजुकेशन ने सोलापुर की रजिस्ट्रार योगिनी घारे को किया सम्मानित...

 राहुल एजुकेशन ने सोलापुर की रजिस्ट्रार योगिनी घारे को किया सम्मानित...

* अमित मिश्रा

          मीरा रोड :  देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड में आज आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर यूनिवर्सिटी सोलापुर की रजिस्ट्रार श्रीमती योगिनी घारे को सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी , सीओओ उत्सव तिवारी, डायरेक्टर डॉ. एन.एन. पांडे, श्री एल.आर. तिवारी डिग्री कॉलेज ऑफ आर्ट्स के प्रिंसिपल डॉ. संजय मिश्रा, श्री एल.आर. तिवारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ. देवेन शाह, श्रीमती के.एल. तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर की प्रिंसिपल रूपाली गुप्ते, श्री एल.आर. तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ की प्रिंसिपल एडवोकेट श्वेता चतुर्वेदी तथा राहुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल संजना मिश्रा उपस्थित थे।

     रजिस्ट्रार श्रीमती योगिनी घारे ने अपने सम्मान के लिए राहुल एजुकेशन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।