दसवीं की परीक्षा में हर छात्र को राष्ट्र गान लिखना किया जाए अनिवार्य : लोकसभा में सांसद गोपाल शेट्टी ...

दसवीं की परीक्षा में हर छात्र को राष्ट्र गान लिखना किया जाए अनिवार्य :  लोकसभा में सांसद गोपाल शेट्टी ...

दसवीं की परीक्षा में हर छात्र को राष्ट्र गान लिखना किया जाए अनिवार्य : लोकसभा में सांसद गोपाल शेट्टी ...

- राष्ट्रगान किसी राजनैतिक दल से सम्बद्ध नहीं, पूरे देश का राष्ट्रगान है इसलिए अनिवार्यता आवश्यक : गोपाल शेट्टी


* अमित मिश्रा

    नई दिल्ली : देशभक्ति बचपन से ही छात्रों की रगों में होनी चाहिए, तभी देश और समाज के प्रति प्रेम और अपनी जिम्मेदारियों का हर किसी को एहसास होगा, ऐसा मानना है उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी का। इसीलिए अपने मन की बात से शून्यकाल के दौरान लोकसभा में उन्होंने अपना मंतव्य स्पष्ट रूप से प्रकट किया।

  सांसद गोपाल शेट्टी का स्पष्ट कहना है कि राष्ट्रगान किसी राजनैतिक दल से सम्बद्ध नहीं है, यह पूरे देश का राष्ट्रगान है इसलिए इसकी अनिवार्यता हर प्रकार से आवश्यक है। देश की आजादी को 75 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी स्कूलों और सिनेमागृहों में राष्ट्रगान के दौरान कुछ समुदाय के लोग खड़े भले हो जाएं पर राष्ट्रगान नहीं गाते हैं , इसलिए मेरा सुझाव है कि आगामी सत्र से दसवीं की परीक्षा में राष्ट्रगान लिखना हर छात्र के लिए अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए ताकि जब हम देश का शताब्दी वर्ष महोत्सव मनाएँगे तब तक सब-मिलजुल कर राष्ट्रगान गाने लगेंगे । इससे देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने जैसा अवश्यसंभावी लाभ निश्चित है ऐसा मेरा मानना है।

 साँसद गोपाल शेट्टी का कहना है कि भारत एक हिन्दू बहुल महान राष्ट्र है , इसके राष्ट्रीय गान यानि "जन-गण-मन" को 10 वीं की परीक्षा से छात्रों को लिखना अनिवार्य किया जाना आवश्यक है, फिर चाहे वह छात्र किसी भी धर्म विशेष का हो ।
   सांसद गोपाल शेट्टी के अनुसार स्कूल की 10 वीं की परीक्षा में अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय गान को लिखना शामिल किए जाने से होनहार बच्चे जो आगे चलकर राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे, जन-गण-मन जैसे राष्ट्रीय गान और वंदे मातरम जैसे राष्ट्रीय गीत, जो देश के आदर का प्रतीक हैं, इनका किसी भी स्थिति में वर्तमान की तरह वे विरोध नहीं करेंगे । उनकी अपने राष्ट्र के प्रति भक्ति, आदर और सत्कार की भावना को दृढ़ बल मिलेगा ।

  अंत में सांसद शेट्टी ने माननीय सदन से कहा कि "मेरा सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि राष्ट्रहित में 'जन-गण-मन' राष्ट्रगान को 10 वीं की परीक्षा में सभी छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से लिखे जाने हेतु सकारात्मक कार्यवाही की जाए ।