CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विशाल जनसभा को किया संबोधित

CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विशाल जनसभा को किया संबोधित
फोटो : सोशल मीडिया

CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विशाल जनसभा को किया संबोधित

- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की

* लखनऊ संवाददाता

    लखनऊ : उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रचार सभा में हिस्सा लेकर उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की। राजनाथ सिंह लखनऊ लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं।

   कैंट स्थित अवध चौराहे पर हुई इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांसद के रूप में राजनाथ सिंह का कार्यकाल लखनऊ के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित रहा है। आज लखनऊ स्मार्ट सिटी के रूप में नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

 मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि लखनऊ वासियों का सौभाग्य है कि यहां के लिए श्रद्धेय अटल जी ने जो सपने देखे थे, वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक-एक करके साकार हुए हैं।
यहां से एक बार फिर रक्षा मंत्री जी की विजय सुनिश्चित है।