Big Breaking नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली

Big Breaking नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली
फोटो : सोशल मीडिया

Big Breaking नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली

- केंद्र की सत्ता में तीसरी बार नमो-नमो

* संवाददाता

  नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद आज रविवार यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में विशेष अतिथियों की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

   प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देशों के अनेक नेता शामिल हुए। इसमे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति देखी गई।

   नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण कर जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली है, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। नरेंद्र मोदी से पूर्व पंडित जवाहरलाल नेहरू एकमात्र प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
    बता दें कि वर्ष 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार सत्ता में आई है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की सूची में शामिल हो चुके हैं। 

   नरेंद्र मोदी द्वारा शपथ ग्रहण के उपरांत राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जे.पी. नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने शपथ ली।