विधायक रमेशचंद्र मिश्र की जन चौपाल : ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं , निराकरण के लिए कटिबद्ध

विधायक रमेशचंद्र मिश्र की जन चौपाल : ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं , निराकरण के लिए कटिबद्ध

विधायक रमेशचंद्र मिश्र की जन चौपाल : ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं , निराकरण के लिए कटिबद्ध

* जौनपुर संवाददाता

         जौनपुर : बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने आज बदलापुर विधानसभा के ग्राम सरौली में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आवास, पेंशन व चिकित्सालय, ब्लाक, तहसील, थाना, क्रय केंद्र, पंचायत भवन आदि अन्य सभी सरकारी विभागों में किसी भी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दास्त नही की जायेगी । सभी गरीबों को सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर लाभ मिलना चाहिए।

    विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करके पात्र ग्रामीणों को लाभ दिलाने में सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया ।

   इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलबीर गौड़, आशीष सिंह आशु,  कमलापति तिवारी, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, सर्वेश पाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।