जौनपुर के बदलापुर में पीली नदी पर पुल एवम् पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए यू.पी. सरकार ने प्रथम क़िस्त की जारी

जौनपुर के बदलापुर में पीली नदी पर पुल एवम् पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए यू.पी. सरकार ने प्रथम क़िस्त की जारी

जौनपुर के बदलापुर में पीली नदी पर पुल एवम् पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए यू.पी. सरकार ने प्रथम क़िस्त की जारी
_विधायक रमेश चंद्र मिश्र के सुप्रयासों की सर्वत्र सराहना

* संवाददाता

        जौनपुर : बदलापुर विधानसभा के सिंगरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत डेहुणा- भूला के मध्य पीली नदी पर सेतु एवं पहुँच मार्ग निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल लागत 4 करोड़ 79 लाख रुपये के सापेक्ष प्रथम क़िस्त 2 करोड़ 39 लाख रुपये जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और  कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद और बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र  का क्षेत्रीय जनों ने ह्रदय से धन्यवाद प्रकट किया।

     इस अवसर पर विनोद मौर्य, रामगुन मिश्र विनोद तिवारी, अंबुज तिवारी, दयानंद मिश्र, श्रीराम निषाद, अशोक गौतम, धर्मराज पाल, संपूर्णानंद मिश्र, त्रिभुवन सिंह, प्रमोद यादव, उमेश तिवारी, राम प्रसाद रजक, राजेन्द्र निषाद समेत स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।