JIFFA : महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रख्यात अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को मिला "सर्वश्रेष्ठ मानवीय अभिनेत्री अवॉर्ड"

JIFFA : महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रख्यात अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को मिला "सर्वश्रेष्ठ मानवीय अभिनेत्री अवॉर्ड"

JIFFA : महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रख्यात अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को मिला "सर्वश्रेष्ठ मानवीय अभिनेत्री अवॉर्ड"

_ शिखा मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली मशहूर फिल्म "काँचली" को भी मिला "सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक चलचित्र अवॉर्ड "

* बॉलीवुड रिपोर्टर

    झारखंड : गत दिनों रांची में बृहद और अत्यंत भव्य रूप से आयोजित "झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह एवं पुरस्कार" (JIFFA) में प्रख्यात अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा की मुख्य भूमिका से सजी और Pisceann Pictures द्वारा निर्मित, निर्माता-निर्देशक श्री देदीप्य जोशी की हिंदी फ़िल्म "काँचली" को "सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक चलचित्र" (Best Literary Film) का पुरस्कार मिला। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस के कर कमलों से  प्रदान किया गया । 

    इसके साथ ही बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री तथा नर्सिंग ऑफिसर शिखा मल्होत्रा द्वारा कोविड काल में देश हित में की गई सेवाओं के लिए उन्हें "सर्वश्रेष्ठ मानवीय अभिनेत्री" (Best Humanitarian Actress) के अत्यंत प्रतिष्ठित और गौरवशाली अवॉर्ड से भी नवाजा गया।